राज्य सरकार का विकास रथ आज पहुॅचेगा 17 ग्राम पंचायतों मेें भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 25 दिसम्बर तक जिले में विधानसभावार विकास रथ संचालित किये जा रहे हैं। राज्य सरकार की दो वर्ष के विकास की थीम से सुसज्जित रथ राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचाने का कार्य कर रहे हैं।

Featured Image

जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संचालित विकास रथ प्रतिदिन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार जिले की चारो विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों में पहुॅच रहे हैं। उन्होंने बताया कि विकास रथों के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहॅुचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घुस्यारी एवं चिकसाना में, नदबई की खेडीदेवीसिंह, नाम, खटोटी, कबई एवं करही में, वैर की पाली, सरसैना, भूतौली, जहानपुर एवं आमौली में, बयाना विधानसभा की सिंघनियॉ, पालीडांग, बरौदा, मिलकपुर एवं ग्राम पंचायत महमदपुरा में विकास रथों के द्वारा आम नागरिकों को प्रदेश में हुये विकास कार्यों की जानकारी लघु फिल्मों के माध्यम दी जा रही है। इस दौरान रथों के द्वारा सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार साहित्य का वितरण भी किया जा रहा है। ----