सड़क सुरक्षा अभियान यमराज एवं चित्रगुप्त के पात्रों के माध्यम से सुरक्षा नियमों का समझाया महत्व भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत भरतपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।

Featured Image

जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने बताया कि आमजन तक प्रभावी संदेश पहुंचाने के लिए इस बार यातायात नियमों की जानकारी रोचक और अभिनव तरीके से दी गई। इसके तहत यमराज एवं चित्रगुप्त के पात्रों के माध्यम से नुक्कड़ नाट्य शैली में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व समझाया गया। इन पात्रों ने बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट लगाने, नशा सेवन कर वाहन न चलाने तथा निर्धारित गति सीमा का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में सरल और मनोरंजक तरीके से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभिनव प्रयास से आमजन, विशेषकर युवाओं और वाहन चालकों में विशेष रुचि देखने को मिली तथा लोगों ने यातायात नियमों को समझने और अपनाने का संकल्प लिया। अभियान के दौरान परिवहन टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति प्रेरित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ भी विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। इसी क्रम में जागरूकता रथ रूपवास थाने पहुंचा, जहां आमजन एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने, दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय अपनाने तथा जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। ---00---