*16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक बीडीए में शहरी समस्या समाधान शिविर होंगे आयोजित* भरतपुर, 15 दिसम्बर। भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक शहरी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर मंगलवार 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगे, जिसमें 21 दिसंबर (रविवार) को शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन प्राधिकरण कैम्पस में कार्यालय समय प्रातः 9.30 बजे से सांय 6 बजे तक किया जायेगा।

Featured Image

सचिव बीडीए ने बताया कि शिविर के अन्तर्गत प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में अनुमोदित एवं गैर अनुमोदित कॉलोनियों से संबंधित विभिन्न जन समस्याओं का समाधान एवं शहरी सेवा शिविर-2025 में विभिन्न समस्याओं हेतु प्राप्त आवेदनों यथा अनुमोदित योजनाओं के पट्टे, उपविभाजन-पुर्नगठन, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र एवं लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे व नाम हस्तांतरण, इत्यादि पत्रावलियों का निस्तारण प्राधिकरण कैम्पस में किया जायेगा। ---00---