*राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित* *जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में दिखेगी जिले के विकास की झलक* भरतपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 16 से 18 दिसम्बर तक यूआईटी ऑडिटोरियम में विभिन्न कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किए

Featured Image

जायेंगे। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 16 दिसम्बर को बीडीए ऑडिटोरियम परिसर में प्रातः 11 बजे तीन दिवसीय राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों एवं जिले के विकास कार्यों पर आधारित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका के माध्यम से जिले में किये गये विकास कार्याे, प्रगतिरत कार्यों एवं भविष्य में किये जाने वाले विकास की संकल्पना को प्रारूपों एवं तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। *कार्यालयों में आज होगा श्रमदान* जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिले के समस्त कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में एक घंटे का समय निर्धारित कर साफ-सफाई कार्य कराएं। इस दौरान अधीनस्थ समस्त कार्मिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अभियान का उद्देश्य कार्यालय परिसरों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं स्वच्छता के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना है। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों से अभियान को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील की है।   ---00---