*मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन आज* भरतपुर, 15 दिसम्बर। जिले की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलैक्ट्रेट, भरतपुर के सभागार में किया जावेगा। भरतपुर जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन करेंगे। प्रारूप मतदाता सूची जिला कार्यालय, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय पर उपलब्ध रहेगी।

Featured Image