भरतपुर। राष्ट्रीय केवलादेव उद्यान घना से जवाहर नगर जाने वाली सड़क पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सड़क में धंस गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना घना गेट के सामने हुई, जहां

Featured Image

ट्रॉली सड़क के कमजोर हिस्से में फंस गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत स्थिति संभाली और ट्रैफिक को व्यवस्थित किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क PWD द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई थी, लेकिन अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं। कमजोर निर्माण के कारण इस सड़क पर पहले भी छोटे हादसे हो चुके हैं। इसके अलावा, सड़क पर पाइपलाइन लीकेज की समस्या भी सामने आई है, जिससे हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जलदाय विभाग अब तक लीकेज ठीक नहीं कर पाया है, जिससे सड़क और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को क्रेन की मदद से सड़क से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोग सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांचने और दोषी एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।