सुशासन सप्ताह में केवलादेव में चला मेगा स्वच्छता अभियान, 4 ट्रॉली प्लास्टिक कचरा हटाया भरतपुर के विश्व धरोहर पर्यटन स्थल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में सुशासन सप्ताह एवं राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया। “पंच गौरव” थीम पर आयोजित इस विशेष अभियान में जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश दिया।

Featured Image

जिला कलक्टर कमर चौधरी ने कहा कि पर्यटन स्थलों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। प्लास्टिक कचरा पर्यावरण, पक्षियों और वन्यजीवों के लिए घातक है तथा शहर की ड्रेनेज व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि भरतपुर को स्वच्छ और पर्यावरण के प्रति जागरूक शहर के रूप में पहचान दिलाने में सहयोग करें। करीब एक घंटे चले अभियान में केवलादेव उद्यान परिसर से लगभग 4 ट्रॉली प्लास्टिक, गीला और सूखा कचरा एकत्र कर उसका नियमानुसार निस्तारण किया गया। मुख्यद्वार से वाहन पार्किंग और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तक फैले प्लास्टिक कचरे को हटाया गया। नगर निगम के 100 कार्मिकों ने झाड़ू थामकर सफाई की। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन ने हाथों में झाड़ू और तगारी लेकर श्रमदान किया और केवलादेव को प्लास्टिक फ्री रखने का संकल्प लिया। यह अभियान इको-टूरिज्म और सामूहिक स्वच्छता की दिशा में एक सशक्त पहल बनकर सामने आया।