शहर में विभिन्न विकास कार्यों का किया स्थल निरीक्षण आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है- बीडीए आयुक्त भरतपुर, 3 जनवरी। शहर में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं नियोजित विकास को गति देने के उद्देश्य से भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कनिष्क कटारिया ने शनिवार को प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यों का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेक्टर–13, मॉडल रोड के विद्युतीकरण

Featured Image

कार्य, एसपीजेड क्षेत्र में चल रहे विद्युतीकरण कार्य, प्रस्तावित शहर के विभिन्न ड्रेनेज कार्यों तथा सेक्टर–3 आवासीय योजना में विद्युत कार्यों की प्रगति का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त कटारिया ने संबंधित अभियंताओं से कार्यों की प्रगति, तकनीकी गुणवत्ता, उपयोग की जा रही सामग्री एवं निर्धारित समय-सीमा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए सभी परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाना आवश्यक है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य मानकों के अनुरूप हों तथा आमजन को न्यूनतम असुविधा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कों, सुचारु विद्युत व्यवस्था और प्रभावी जल निकासी प्रणाली से न केवल नागरिकों की दैनिक समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि शहर की सुंदरता एवं जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि बीडीए द्वारा नागरिकों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बीडीए आयुक्त ने ड्रेनेज कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि जलभराव की समस्या से स्थायी निजात दिलाना प्राधिकरण की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम तुरंत उठाए जाएं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार, बहादुर सिंह, बनवारी लाल, जगदीश शर्मा एवं जितेन्द्र नील सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।