खानुआ युद्ध स्मारक में पहली बार आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम, शहीदों के वंशजों को मिला सम्मान भरतपुर, राजस्थान: भरतपुर जिले के खानुआ में आज इतिहास के पन्नों को जीवंत कर देने वाला एक भावनात्मक और गौरवशाली कार्यक्रम आयोजित हुआ। पहली बार महाराणा सांगा और खानुआ युद्ध

Featured Image

में शहीद हुए वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके वंशजों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पहल को नई दिशा देने की घोषणा की। कार्यक्रम स्थल खानुआ युद्ध स्मारक पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए, जहाँ राजस्थान की वीरता और बलिदान की गाथाएं गूंज उठीं। मुख्य घोषणाएँ: स्मारक के समग्र विकास हेतु ₹3 करोड़ की स्वीकृति। पूरे वर्ष युवाओं के लिए प्रेरक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। प्रत्येक शहीद के नाम पर आयोजन होंगे। हर साल राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। मंत्री बेढम ने कहा कि महाराणा सांगा की वीरता, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति आज भी युवाओं को प्रेरित करती है। इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी अपने इतिहास और विरासत से जुड़ सकेगी। यह आयोजन न केवल वीरों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि यह संदेश भी था कि उनका बलिदान भुलाया नहीं जाएगा। आने वाले वर्षों में इस स्मारक को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के प्रयास होंगे। TV चैनल के लिए उपयुक्त विज़ुअल्स: युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि वंशजों को सम्मानित करते मंत्री सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और युवाओं की भागीदारी