भरतपुर न्यूज़   हिसामडा में भव्य बालाजी मेला 28 अप्रैल को   भरतपुर के हिसामडा गांव में 28 अप्रैल को श्री बालाजी मेले का होगा आयोजन 

Featured Image

  सुबह उद्घाटन और दरबार सजावट के साथ शुरू होकर,    रात को भजन संध्या व हवन का आयोजन होगा।    गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम, सांसद तेजवीर सिंह समेत कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।    गांव और समिति में तैयारियों को लेकर भारी उत्साह है।