ऊंचाई पर बसी बस्ती में पानी का संकट, महिलाओं ने पीएचईडी दफ्तर पर जताया आक्रोश भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र की भीतरबाड़ी बस्ती में पानी की किल्लत ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पिछले आठ दिनों से पानी न मिलने से परेशान महिलाओं ने शुक्रवार

Featured Image

को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एईएन मनेंद्र सिंह बैसला और जेईएन रामचरन मीना से मुलाकात कर अपनी परेशानी साझा की।   गुर्जरपाड़ा की महिलाओं ने बताया कि उनकी बस्ती ऊंचाई पर स्थित है, जहां पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निचले इलाकों में रहने वाले लोग अवैध बूस्टर लगाकर पानी खींच लेते हैं, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों को पानी नहीं मिल पाता। महिलाओं ने अपनी बस्ती के लिए अलग पाइपलाइन की मांग की, साथ ही अवैध बूस्टरों को जब्त करने और अवैध कनेक्शनधारियों पर कार्रवाई की मांग रखी।   एईएन मनेंद्र सिंह बैसला ने महिलाओं की समस्या को जायज मानते हुए आश्वासन दिया कि ऊंचाई वाले इलाकों के लिए जलापूर्ति का समय बढ़ाया जाएगा और अवैध बूस्टर तथा कनेक्शन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखी जाएगी।