राष्ट्रहित में ऑपरेशन शील्ड (मॉकड्रिल) कार्यक्रम आयोजित आज भरतपुर, 28 मई। गृह मंत्रालय भारत सरकार नंई दिल्ली द्वारा 27 मंगलवार जारी गाइडलाइन अनुसार आम नागरिकों की सुरक्षा ,बचाव एवं युद्ध जैसी आपात स्थिति के दृष्टिगत आंतरिक सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक उपायों के प्रभावी कियान्वयन हेतु ऑपरेशन शील्ड के अन्तर्गत विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये गये हैं। प्रसारित संदेश के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) राहुल सैनी ने

Featured Image

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान युद्ध जैसी आपात स्थिति जैसे ब्लैक आउट की स्थिति, ड्रोन एवं हवाई हमले व आगजनी, साईरन बजने पर में आमजन की सुरक्षा हेतु बचाव एवं जनहानि रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। इसी क्रम 29 मई को राष्ट्र हित में ऑपरेशन शील्ड (मॉकड्रिल) कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि राष्ट्रहित के मद्देनजर भरतपुर शहर स्थित राजेन्द्र नगर एवं जवाहर नगर में गुरुवार 29 मई को रात्रि 8 बजे से 8:15 तक (सायरन बजने के दौरान) स्वेच्छा से अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की लाईट बंद रखें एवं मोबाईल/टॉच व अन्य प्रकाश उत्पन्न करने वाले उपकरणों का उपयोग नहीं करें।