भरतपुर  न्यूज़ महिला का भेष बनाकर फरारी काट रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार  

Featured Image

भरतपुर पुलिस ने ₹10 लाख की रंगदारी और स्कॉर्पियो लूट के मामले में वांछित ₹10,000 के इनामी बदमाश लोकेंद्र उर्फ लकी को दबोच लिया है। आरोपी महिला का भेष धारण कर परिक्रमा मार्ग पर भीख मांगते हुए फरारी काट रहा था। उसने सलवार-सूट और चुन्नी पहन रखी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पूछ री का लोटा चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया । आरोपी कुलदीप जगिना गैंग का सदस्य है और कृपाल जगिना हत्याकांड में भी नामजद रह चुका है। वह हाल ही में जेल से छूटने के बाद दोबारा वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था। भरतपुर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में की। [video width="720" height="1280" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/05/VID-20250531-WA0052-2.mp4"][/video] फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।   घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार की बरामदगी अभी शेष है।   आरोपी की पहचान हाल निबासी लोकेंद्र उर्फ लकी पुत्र हमीर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी रुंधिया नगर थाना उद्योग नगर, भरतपुर के रूप में हुई है।