भरतपुर के बृजेन्द्र बिहारीजी मंदिर पर "ऑपरेशन शील्ड" मॉकड्रिल, प्रशासन का शानदार रेस्पॉन्स टाइम   भरतपुर। सेवर क्षेत्र स्थित बृजेन्द्र बिहारीजी मंदिर पर आज शाम "ऑपरेशन शील्ड" के तहत हवाई हमले की फर्जी सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस की

Featured Image

मॉकड्रिल की गई। कंट्रोल रूम को अचानक हवाई हमले की सूचना मिलते ही इमरजेंसी सायरन बजा और सभी संबंधित विभाग अलर्ट हो गए। रेस्पॉन्स टाइम जांचने के उद्देश्य से की गई इस मॉकड्रिल में पुलिस, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य विभागों ने तत्परता से भाग लिया। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का अभ्यास किया, वहीं मेडिकल टीम ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया तथा कुछ का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया।   पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था बनाई रखी। सभी विभागों ने आपस में बेहतर तालमेल दिखाया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मॉकड्रिल का निरीक्षण करते हुए सभी एजेंसियों के रेस्पॉन्स टाइम की सराहना की।   यह मॉक अभ्यास संभावित आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का हिस्सा था।