भरतपुर रोडवेज में तैनात कैशियर भूपेंद्र कुंतल एक बार फिर गबन की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, भूपेंद्र ने आज 1 लाख रुपये का गबन करने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों की सतर्कता के चलते उसकी चाल नाकाम रही। पकड़ में आने के बाद उसे 3 घंटे के भीतर यह राशि मजबूरन जमा करनी पड़ी।
गौरतलब है कि भूपेंद्र कुंतल पूर्व में भी 302 रूपये का गबन कर चुका है। उस वक्त उसे केवल नोटिस देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया था। अब दोबारा गबन की कोशिश ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुंतल को रोडवेज की राशि गबन करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, फिर भी अब तक उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। इससे अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है।
पूरे मामले ने विभागीय लापरवाही और मिलीभगत की पोल खोल दी है।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
आज फिर गबन की कोशिश में पकड़ा गया रोडवेज कैशियर भूपेंद्र कुंतल!
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
आज फिर गबन की कोशिश में पकड़ा गया रोडवेज कैशियर भूपेंद्र कुंतल!
भरतपुर रोडवेज में तैनात कैशियर भूपेंद्र कुंतल एक बार फिर गबन की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार, भूपेंद्र ने आज 1 लाख रुपये का गबन करने
का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों की सतर्कता के चलते उसकी चाल नाकाम रही। पकड़ में आने के बाद उसे 3 घंटे के भीतर यह राशि मजबूरन जमा करनी पड़ी।
गौरतलब है कि भूपेंद्र कुंतल पूर्व में भी 302 रूपये का गबन कर चुका है। उस वक्त उसे केवल नोटिस देकर मामला रफा-दफा कर दिया गया था। अब दोबारा गबन की कोशिश ने पूरे
सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुंतल को रोडवेज की राशि गबन करने का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, फिर भी अब तक उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। इससे अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के
घेरे में आ गई है।
पूरे मामले ने विभागीय लापरवाही और मिलीभगत की पोल खोल दी है।