*विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सिंगल उपयोग प्लास्टिक उन्मूलन एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन *

Featured Image

भरतपुर,4 जून। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भरतपुर द्वारा बुधवार को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उ‌द्देश्य नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक, पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत कराना एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करना था। [video width="848" height="478" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/06/VID-20250604-WA0101.mp4"][/video] रैली का शुभारंभ जिला विधिक सेवा सचिव प्राधिकरण अनुतोष गुप्ता एवं सीओ सिटी पंकज द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कुम्हेर गेट से किया गया। रैली का मार्ग लक्ष्मण मंदिर, चौबुर्जा होते हुए नेहरू गार्डन तक रहा, जिसमें जागरुकता हेतु भरतपुर के मुख्य बाजार क्षेत्र को भी शामिल किया गया।   इस रैली में हरित ब्रज सोसाइटी, नगर निगम भरतपुर, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के छात्र-छात्राएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नारे लगाए एवं प्लेकार्ड्स के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया।   रैली के दौरान विभिन्न व्यापारी संगठनों ने पुष्पवर्षा कर एवं जलपान उपलब्ध करवा कर रैली का स्वागत किया। साथ ही, आमजन में कपड़े के थैले एवं पम्पलेट्स वितरित कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाई गई। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा श्रमदान भी किया गया, जिसके अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया।   इस अवसर पर जिला प्रशासन, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल तथा अन्य सम्बंदित विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण एंव हरियालो राजस्थान हेतु विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाएंगे।   रैली के समापन अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, भरतपुर श्री मृदुल सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी पर बल दिया। यह रैली न केवल एक पर्यावरणीय पहल थी, बल्कि यह समाज को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण रहित भविष्य की दिशा में प्रेरित करने का सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुई।