मानसून से पहले भरतपुर संभाग में एसडीआरएफ अलर्ट, 10 रेस्क्यू टीम तैनात भरतपुर, 09 जून: मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ पूरी तरह अलर्ट हो गई है। राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) के कमाण्डेंट राजेन्द्र

Featured Image

सिंह सिसोदिया के निर्देश पर भरतपुर संभाग में 10 विशेष रेस्क्यू टीमों का गठन किया गया है। कम्पनी कमाण्डर नरपत सिंह के अनुसार, प्रत्येक टीम में 10 विशेष प्रशिक्षित जवान शामिल हैं। जवानों को बयाना के बंध बारैठा में विशेष अभ्यास भी कराया गया है। ये टीमें 25 जून से पहले संभाग के सभी जिला मुख्यालयों पर तैनात कर दी जाएंगी। रेस्क्यू टीमों के पास अत्याधुनिक वोट, स्कुबा सेट, लाइफ सेविंग किट समेत कई उपकरण मौजूद हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ कंट्रोल रूम नंबर 0141-2759903 पर संपर्क किया जा सकता है। एसडीआरएफ भरतपुर की अब तक की कार्यशै👌ली उल्लेखनीय रही है—पिछले 5 वर्षों में करीब 4 हजार लोगों की जान बचाई जा चुकी है।