वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे सुरक्षाकर्मियों की सेवाऐं समाप्त भरतपुर, 11 जून। परिवहन विभाग से सम्बन्धित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर परिवहन विभाग द्वारा वीडियो में दिखाई दे रहे संविदा सुरक्षाकर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामनिया ने बताया कि 10 जून को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वायरल हुये वीडियो में परिवहन विभाग के उड़नदस्ते में कार्यरत

Featured Image

संविदा सुरक्षाकर्मी लुधावई टोल प्लाजा पर गुजरने वाले वाहनों से कुछ सामान लेते दिखाई दे रहे थे। इस पर कार्यवाही करते हुये वायरल वीडियो में दिखाई दे रहेे दोनों संविदा सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से कार्यमुक्त कर दिया है तथा सम्बन्धित परिवहन निरीक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु लिखा गया है।