भरतपुर ज़िले की बयाना तहसील के गांव विडारी, नगला तोता,नगला पुरोहित,नगला झीतरिया सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने आज भरतपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में स्थित शराब गोदाम से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। यह गोदाम एक सरकारी विद्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः मजबूर होकर महिलाएं, बुजुर्ग, युवक और बच्चे चिलचिलाती धूप में 47 डिग्री तापमान के बीच निजी खर्च से भरतपुर पहुंचे और आबकारी विभाग कार्यालय व कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।
बनयसिंह जाटव, देवेश जाटव, तेजसिंह, भगवान सिंह, रूपेन्द्र, बीधाराम, श्यामलाल, मनोज सहित सैकड़ों लोगों ने मांग की कि इस गोदाम को तत्काल हटाया जाए और अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बयाना के ग्रामीणों का भरतपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अवैध शराब के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में दिया ज्ञापन
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
बयाना के ग्रामीणों का भरतपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अवैध शराब के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में दिया ज्ञापन
भरतपुर ज़िले की बयाना तहसील के गांव विडारी, नगला तोता,नगला पुरोहित,नगला झीतरिया सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने आज भरतपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर आबकारी
विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में स्थित शराब गोदाम से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। यह
गोदाम एक सरकारी विद्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है, जिससे स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायतें की गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः मजबूर होकर महिलाएं, बुजुर्ग, युवक और बच्चे चिलचिलाती धूप
में 47 डिग्री तापमान के बीच निजी खर्च से भरतपुर पहुंचे और आबकारी विभाग कार्यालय व कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।
बनयसिंह जाटव, देवेश जाटव, तेजसिंह, भगवान सिंह, रूपेन्द्र, बीधाराम, श्यामलाल, मनोज सहित सैकड़ों लोगों ने मांग की कि इस गोदाम को तत्काल हटाया जाए और अवैध
शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई हो।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।