भरतपुर, 12 जून। त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में नदबई पंचायत समिति कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की। अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही।
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देषित किया कि भीषण गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिकारी को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर सड़कों को शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार के रास्ता खोलो अभियान के तहत गांवों में हो रहे रास्तों पर अवैध अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाने निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की जायज समस्या का त्वरित समाधान करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की ढ़िलाई नहीं बरती जाए।
जनसुनवाई दौरान उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार सर्वे कर स्वामित्व योजना एवं सामाजिक पेंशन वार्षिक सत्यापन करने एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर ने नदबई आरओबी व कुंड-पोखर निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों विकास कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने के निर्देष दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा, तहसीलदार जगवीर सिंह बेनीवाल, विकास अधिकारी सौदान सिंह, अधिशाषी अधिकारी पवन गुप्ता सहित अन्य ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में किया आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में किया आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण
वंदे गंगा जल सरंक्षण जन अभियान को सफल बनाने में निभाऐं अपनी सहभागिता -जिला कलक्टर
भरतपुर, 12 जून। त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत माह के द्वितीय गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में नदबई पंचायत समिति कार्यालय में
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर ही प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की। अन्य प्रकरणों के
सम्बन्ध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का तुरंत समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को राज्य सरकार के वंदे गंगा
जल सरंक्षण जन अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की बात कही।
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देषित किया कि भीषण गर्मी को देखते हुये विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग
अधिकारी को पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ने आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर सड़कों को
शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार के रास्ता खोलो अभियान के तहत गांवों में हो रहे रास्तों पर अवैध अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाने
निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की जायज समस्या का त्वरित समाधान करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की ढ़िलाई नहीं
बरती जाए।
जनसुनवाई दौरान उन्होंने ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार सर्वे कर स्वामित्व योजना एवं सामाजिक पेंशन वार्षिक सत्यापन करने एवं राज्य सरकार की
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले जिला कलक्टर ने नदबई आरओबी व कुंड-पोखर निर्माण कार्य का
आकस्मिक निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों विकास कार्यों को समय पर गुणवत्तापूर्ण पूरा कराने के निर्देष दिये। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा,
तहसीलदार जगवीर सिंह बेनीवाल, विकास अधिकारी सौदान सिंह, अधिशाषी अधिकारी पवन गुप्ता सहित अन्य ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।