गुर्जर आरक्षण पर बड़ा कदम: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गठित की मंत्रियों की समिति

Featured Image

जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुर्जर समाज और आरक्षण संघर्ष समिति की विभिन्न मांगों पर चर्चा व समीक्षा के लिए तीन मंत्रियों की मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है। इस समिति में मंत्री जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत और जवाहर सिंह बेढ़म को शामिल किया गया है। समिति का उद्देश्य गुर्जर समाज की आरक्षण संबंधी मांगों को गहराई से समझकर समाधान की दिशा में ठोस पहल करना है।   गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय बैंसला ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और नीयत पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने आशा जताई कि राज्य सरकार जल्द से जल्द कैबिनेट बैठक बुलाकर MBC आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजेगी। साथ ही समझौते के तहत बाकी सभी मांगों को भी तय समय में सकारात्मक रूप से पूरा किया जाएगा। यह कदम गुर्जर समाज की वर्षों पुरानी मांगों की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।