रोजगार सहायता शिविर 4 को *युवा रोजगार के अवसर का उठाऐं लाभ - रोजगार अधिकारी* भरतपुर, 2 जुलाई। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 4 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे किला स्थित रोजगार कार्यालय में किया जायेगा।

Featured Image

उप निदेशक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनी बोरोसिल लि० जयपुर, पैराग्रीन गार्डिंग प्रा० लि० हरियाणा, एसआईएस लि० नीमराणा, इनोविजन लि० जयपुर, शिव शक्ति एग्रीटेक लि० उदयपुर, इनसोलेशन ग्रीन एनर्जी लि० जयपुर, कृष्णा मारूती लि० गुरुग्राम, आमधनी प्रा० लि० जयपुर, रक्क्षा सिक्युरिटी सर्विस लि० नई दिल्ली, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ट्रैक्टर प्लॉट जयपुर, शक्ति हॉर्मन प्रा० लि० जयपुर, प्रिकॉल लि० मानेसर, पुखराज हैल्थकेयर भरतपुर, नव पार्थ फर्टिलाईजर जयपुर, मीडिया टेक टेम्पल भरतपुर, क्वैस इन्टरनेशनल जयपुर, सी वाई फ्यूचर नोईडा, राज जिंदल हॉस्पीटल भरतपुर आदि कम्पनियां रोजगार मेले में भाग लेने हेतु पंजीकृत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आईटीआई (ऑल ट्रेड), पॉलिटेक्निक, बीटेक, टेलीकॉलर एण्ड कम्प्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मैकेनिक, पीओन, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी गार्ड एण्ड सिक्योरिटी सुपरवाईजर, वेलनेस एडवाईजर, फील्डमैन एण्ड ऑफिसर, फाईनेंस एग्जीक्यूटिव, एजेन्ट, टेक्निकल वर्कर, ट्रेनी, हैल्पर, हाउस कीपिंग स्टाफ आदि आवेदन किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक 5वीं पास, 10वी, 12वी, आईटीआई पास आउट एवं अपेरिंग, बीटेक, स्नातक अथवा उच्च स्नातक पास तथा आयु 18 से 35 वर्ष होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक शिविर में बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता के मूल सर्टिफिकेट्स की फोटोप्रति का एक सैट, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आईडी प्रूफ की फोटोप्रति शिविर स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होेंने बताया कि अभ्यर्थियों को आने जाने का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।