50 आवासीय क्षमता के बालक छात्रावास भवन हेतु 7 जुलाई तक करें सम्पर्क भरतपुर, बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में भरतपुर जिले में राजकीय अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग बालक छात्रावास का संचालन किया जाना है। संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्यामसुन्दर शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की अनुपालना में भरतपुर जिले के नदबई ब्लॉक में राजकीय

Featured Image

अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग स्तरीय 50 आवासीय क्षमता के बालक छात्रावास का संचालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि 50 आवासीय क्षमता का भवन वर्ष 2025-26 के लिए किराये पर उपलब्ध करवाये जाने वाले इच्छुक भवन मालिक 7 जुलाई तक संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भरतपुर, कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नम्बर 31 में आवेदन के रूप में प्रार्थना पत्र के साथ सम्पर्क कर सकते हैं।