वित्तीय समावेशन योजनाओं हेतु सैचुरेशन अभियान 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक भरतपुर, वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक विशेष सैचुरेशन अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं निष्क्रिय खातों के री-केवाईसी हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे  

Featured Image

। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने बताया कि अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर सुनिश्चित किया जायेगा कि डीएलसीसी, बीएलबीसी की बैठकें समय पर आयोजित हों। उन्होंने आम जन में शिविरों का प्रचार-प्रसार प्रभावी रूप से करने एवं बैंक, पंचायत एवं अन्य फील्ड स्टाफ को शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने बताया कि शिविर स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें, प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जायेगी। उन्होंने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंचायतवार निष्क्रिय खातों की सूची और शिविर कार्यक्रम तैयार कर डीएफएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।