जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में प्रति माह लक्ष्य करें निर्धारित-जिला कलक्टर  

Featured Image

भरतपुर, 07 जुलाई। जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलक्टेªट सभागार में आयाजित की गई। जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिये गये। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में प्रति माह लक्ष्य तय कर कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा कराये। जिन कार्यों के लिए भूमि आवंटन किया जा चुका है उनमें टेंडर आदि प्र्रक्रिया को पूरा करते हुए निरन्तर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने नवीन कार्यालय खोले जाने वाली घोषणाओं में मुख्यालय से संवाद कर कार्मिकों की नियुक्ति करवाने के निर्देश दियं उनहोंने कहा कि बालिका सैनिक स्कूल एवं स्पोर्टस स्कूल में नया भवन बनने तक अस्थाई रूप विद्यालय शुरू कर नामांकन करवायें, जिससे बालिकाऐं लाभान्वित हो सके। उन्होंने विभागवार समीक्षा कर पर्यटन विकास के कार्यों को गति देते हुए ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण कार्य, लाईट एंड साउण्ड शो के लिए स्क्रिप्ट करवाकर जल्दी शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क, फ्लाई ऑवर निर्माण, प्लेटेरिम एवं सांइस लैब, पॉलीटेक्निक कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्रमोन्नत करने के कार्य को समयबद्ध कराने के निर्देश दिये। निर्माण कार्य की जानकारी प्रदर्शित करें- जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि शहर में जहां भी कार्य प्रगति पर उसकी पूरी जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित की जाये जिससे आमजन को पता चल सके। उन्होने कहा कि प्रस्तावित कार्य का प्लान, कार्य शुरू करने एवं पूरा करने की संभावित तिथि भी प्रदर्शित की जाये। उन्होंने कार्यों की प्रगति के दौरान आवागमन में आमजन को परेशानी नहीं हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी अतिक्रमण हटाये जाये उस स्थान के प्रस्तावित प्लान के बारे में स्थानीय नागरिकों को बताये जिससे जानकारी मिल सकेे। सम्पर्क पोर्टल पर ध्यान दें- जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी विभाग में 60 दिवस से अधिक के प्रकरण लम्बित पाये जायेगें उसे गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रति सप्ताह विभागीय स्तर पर सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करने, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों का समय पर जवाब भिजवाने के तथा समयबद्ध समस्या निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवादी की समस्या का अंतिम रूप से समाधान होने तक अधिकारी अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करें। निस्तारित प्रकरणों में परिवादियों से वार्ता कर संतुष्टि के स्तर परखने के निर्देश दिये। *हरियालो राजस्थान में रहे अग्रणी-* जिला कलक्टर ने हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण की तैयारी कर जुलाई माह के दौरान ही पौधे लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पौधों के लक्ष्य के अनुसार गड्डे तैयार कर समीप के वन विभाग की नर्सरियों से पौधा उठाकर जन सहयोग से पौधारोपण कराये। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सभी स्थानीय निकायों, बीडीए को, ग्रामीण क्षेत्रों में जिला परिषद, शिक्षा विभाग सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जुडे विभागों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला परिषद मृदुलसिंह, निदेशक घना मानससिंह, सचिव बीडीए नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन धनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।