राजकार्य में उदासीनता पर जिला कलक्टर ने दो अधिकारियों को दी चार्जशीट   लक्ष्यों के अनुसार कार्य नहीं करने पर होगी सख्त कार्यवाही-जिला कलक्टर

Featured Image

  भरतपुर, 6 जुलाई। राजकार्य में उदासीनता बरतने एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये गये अभियानों में लक्ष्यानुसार कार्य नहीं करने पर जिला कलक्टर कमर चौधरी ने जिले के दो खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किये गये है। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल अभियान में लाभार्थियांे का सत्यापन किया जाना था इस हेतु पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये मॉडयूल पर लाभार्थियों के बैंक खाते व आईएफएससी कोड़ भी सत्यापन किया जाना था, इस कार्य में लापरवाही बरती गई। इसी प्रकार पं. दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजनान्तर्गत द्धितीय चरण के क्रियान्यवन अन्तर्गत ब्लॉक भुसावर में सर्वे में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए के तहत विकास अधिकारी पंचायत समिति भुसावर के विकास अधिकारी गिर्राजसिंह बुनकर को चार्जशीट दी गई है। जिला ककलक्टर ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल अभियान में लाभार्थियांे का सत्यापन किया जाना था इस हेतु पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये मॉडयूल पर लाभार्थियों के बैंक खाते व आईएफएससी कोड़ भी सत्यापन किया जाना था, इस कार्य में लापरवाही बरती गई। इसी प्रकार पं. दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजनान्तर्गत द्धितीय चरण के क्रियान्यवन अन्तर्गत ब्लॉक नदबई में 122 गांवों के सर्वे में लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए के तहत विकास अधिकारी पंचायत समिति नदबई के विकास अधिकारी सौदानसिंह को चार्जशीट दी गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी अधिकारी द्वारा राजकार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में सरकार की मंशा के अनुरूप सभी विभागों को कार्य करना होगा।