जिला कलक्टर ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण भरतपुर, 5 जुलाई। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने नगर निगम एवं भरतपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। [video width="1280" height="720" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/07/VID-20250705-WA0128.mp4"][/video]

Featured Image

जिला कलक्टर अधिकारियों को घना से सलूजा हॉस्पिटल के मध्य सड़कों पर डिवाइडरों में पौधारोपण, फुटपाथ पर क्षतिग्रस्त टाइल हटाकर नई टाइल लगाने, साफ सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क किनारे बने हुये मकानों के अवैध रैम्पों के बारे में लोगों से समझाइश कर हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कच्चा कुण्डा के विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कुण्ड के किनारों पर पत्थर-मिट्टी को मजबूती के साथ लगायें, कुण्ड के चारों ओर शहरवासियों के लिये भ्रमण पथ बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने भ्रमण पथ पर पौधरोपण करने एवं ओपन जिम लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये सेक्टर 13 में बरसात होने पर पानी निकासी हेतु बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की कार्य योजना बनाए। उन्होंने आयुर्वेदिक कॉलेज निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए बीडीए एवं आरयूआईडीपी के अधिकारियों को कहा कि ट्रोमा सेंटर और कॉलेज के मध्य भूमि को कमर्शियल रुप में उपयोग करने की कार्य योजना बनाए जिससे बीडीए की आय में बढोतरी हो सके। उन्होंने आयुर्वेदिक कॉलेज की भविष्य मे चिकित्सा सुविधाओं के विकास के लिए एवं शाखाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्रह्मचारी बगीची कुंडा, स्टेडियम में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोहागढ़ स्टेडियम परिसर कार्यों को गुणवत्ता एवं समय अवधि पर करने के निर्देश दिए, साथ ही जसवंत प्रदर्शनी मेला एवं स्टेडियम में बरसात के मौसम में पानी के निकासी के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर अनाह गेट स्थित शमशान घाट परिसर में पौधारोपण छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए। भरतपुर डिपो, लोहागढ़ डिपो एवं मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर आयुक्त बीडीए कनिष्क कटारिया, सचिव नीलिमा तक्षक, एडीएम सिटी राहुला सैनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।