कच्चे डंडा क्षेत्र के 300 लाभार्थियों को वितरित होंगे पट्टे भरतपुर, दीनदयाल अंत्योदय संबल योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम नगर निगम द्वारा रविवार को 3 बजे बीडीए ऑडिटोरियम में कच्चे डंडा क्षेत्र के 300 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किये जायेंगे।

Featured Image

  नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मंशा के अनुरूप राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना पं. दीनदयाल अंत्योदय संबल योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार, दोपहर 3 बजे से ऑडिटोरियम, भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कच्चे डंडे क्षेत्र के लगभग 300 पात्र लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए जाएंगे, जिससे वे अपने आवासीय अधिकार सुरक्षित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नगर निगम भरतपुर द्वारा यह आयोजन वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आवासीय अधिकार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निगम प्रशासन द्वारा ऐसे पात्र नागरिकों को सूचना की जा चुकी है से अनुरोध करता है कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाएं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, श्रीमती शिवानी दायमा, गिरधारी तिवारी, गिरधारी गुप्ता, शैलेष कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह, संयोजक, कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति, जगराम धाखड़ उपस्थित रहेंगे।