जिला कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण   भरतपुर, 8 जुलाई। राजस्थान सरकार की योजनाओं की प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने रात 8 बजे

Featured Image

कलक्ट्रेट परिसर में स्थित अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने भोजन बनाने की व्यवस्था, भोजन मीनू तथा भोजन लेने हेतु टोकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई में भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से संवाद कर भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने संचालकों को निर्देश दिए कि सभी आगन्तुकों को सम्मान के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाकर बरसात के समय सफाई का विशेष ध्यान रखे।