राजस्व रिकार्ड में नाम व हिस्सा शुद्धि होने पर चेहरों पर झलकी खुशी*
08/07/202510:40 PMTotal Views: 11202
राजस्व रिकार्ड में नाम व हिस्सा शुद्धि होने पर चेहरों पर झलकी खुशी
भरतपुर, 08 जुलाई। उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत झारौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा कैम्प आयोजित हुआ। आयोजित कैम्प में प्रार्थी उत्तमसिंह यदुराज सिंह पुत्रगण रामचन्द निवासी ग्राम हिण्डौला का नाम का राजस्व रिकार्ड में अशुद्ध दर्ज था।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा कैम्प में उत्तमसिंह पुत्र रामचन्द एवं यदुराज सिंह के पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम हिण्डौला ने एक प्रार्थना पत्र कैम्प प्रभारी को प्रस्तुत किया जिसमें ग्राम हिण्डौला के खाता से 85 में नाम एवं हिस्सा की अशुद्धि लगभग 10 वर्ष से चली आ रही थी। उत्तमसिहं, यदुराजसिंह एवं अशोकबाबू तीन भाई थे। लेकिन जमाबन्दी में अशोक व बाबू को पृथक-2 मानकर खाता बन गया। जिससे उनके खाते में प्रत्येक का हिस्सा के 1/3 के स्थान पर 1/4 दर्ज हो गया एवं अशोकबाबू के स्थान पर अशोक व बाबू का नाम दर्ज हो गया। प्रार्थियों ने वकीलों के भी काफी चक्कर लगाये परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया। सुभाषसिंह को समाचार पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत झारौली में शिविर के बारे में जानकारी मिली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा का आयोजन कराया जिसमें उत्तमसिंह, सुभाषसिंह के प्रार्थना पत्र पर कैम्प प्रभारी नायब तहसीलदार संजय सिंह गुर्जर द्वारा पटवारी हल्का रिंकू डागुर एवं गिरदावर मूडौता भरतसिहं को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थियों के मौके पर ही दस्तावेज तैयार करवाकर जमाबन्दी की समस्त प्रविष्टियां नाम एवं हिस्सा को शुद्ध कर दर्ज किया गया। उत्तमसिंह एवं यदुराज सिंह के पुत्र सुभाष सिंह व अन्य खातेदारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड गई। लाभार्थी खातेदारों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
राजस्व रिकार्ड में नाम व हिस्सा शुद्धि होने पर चेहरों पर झलकी खुशी*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
राजस्व रिकार्ड में नाम व हिस्सा शुद्धि होने पर चेहरों पर झलकी खुशी
भरतपुर, 08 जुलाई। उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत झारौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा कैम्प आयोजित हुआ। आयोजित कैम्प में प्रार्थी
उत्तमसिंह यदुराज सिंह पुत्रगण रामचन्द निवासी ग्राम हिण्डौला का नाम का राजस्व रिकार्ड में अशुद्ध दर्ज था।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा कैम्प में उत्तमसिंह पुत्र रामचन्द एवं यदुराज सिंह के पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम हिण्डौला ने एक
प्रार्थना पत्र कैम्प प्रभारी को प्रस्तुत किया जिसमें ग्राम हिण्डौला के खाता से 85 में नाम एवं हिस्सा की अशुद्धि लगभग 10 वर्ष से चली आ रही थी। उत्तमसिहं,
यदुराजसिंह एवं अशोकबाबू तीन भाई थे। लेकिन जमाबन्दी में अशोक व बाबू को पृथक-2 मानकर खाता बन गया। जिससे उनके खाते में प्रत्येक का हिस्सा के 1/3 के स्थान पर 1/4
दर्ज हो गया एवं अशोकबाबू के स्थान पर अशोक व बाबू का नाम दर्ज हो गया। प्रार्थियों ने वकीलों के भी काफी चक्कर लगाये परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
सुभाषसिंह को समाचार पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत झारौली में शिविर के बारे में जानकारी मिली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा का आयोजन
कराया जिसमें उत्तमसिंह, सुभाषसिंह के प्रार्थना पत्र पर कैम्प प्रभारी नायब तहसीलदार संजय सिंह गुर्जर द्वारा पटवारी हल्का रिंकू डागुर एवं गिरदावर
मूडौता भरतसिहं को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थियों के मौके पर ही दस्तावेज तैयार करवाकर जमाबन्दी की समस्त प्रविष्टियां नाम एवं हिस्सा को
शुद्ध कर दर्ज किया गया। उत्तमसिंह एवं यदुराज सिंह के पुत्र सुभाष सिंह व अन्य खातेदारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड गई। लाभार्थी खातेदारों ने
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
---00---