*गांव-गरीब को सशक्त बनाने का माध्यम बना पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा*  

Featured Image

*शिविरों में मौके पर हुआ वर्षों से लम्बित समस्याओं का निराकरण*   भरतपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप जिले में जन कल्याण की भावना से 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित किया गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा आमजन को एक ही स्थान पर जनकल्याणकारी योजनाओं का घर बैठे लाभ पहुंचाने का संवाहक बना। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायतवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा में शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में किसान, युवा एवं महिला सहित सभी वर्गों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 16 से अधिक विभागों ने भागीदारी निभाते हुए पखवाडे के दौरान विभागीय योजनाओं से आमजन को मौके पर लाभ प्रदान करते हुए जानकारी के अभाव में वर्षों से चली आ रही समस्याओं का निराकरण किया।   *राजस्व विभाग ने 1466 रास्ते खोले-* जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा सीमाज्ञान के 2309, पत्थरगढी के 64, कुर्रेजात के 282, नामान्तरकरण के 3609, रास्ता खोलने के 1466, आपसी सहमति से बंटवारा के 1973 मामलों में मौके पर राहत दी गई। बजट घोषणाओं के भूमि आवंटन प्रस्ताव 16, अप्रयुक्त विभागीय भवनों/भूमि का उपयोग एवं आवंटन के 19 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।   *स्वामित्व योजना में 9500 पट्टे वितरित-* ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गरीबी मुक्त गांव के बीपीएल परिवारों के प्राप्त 465 आवेदन का निस्तारण किया गया। पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वामित्त्व योजना में 9500 पट्टे वितरित किये गये। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 370 कार्य संपादित किये। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 485, मनरेगा के 232 कार्य स्वीकृत किये गये, अटल ज्ञान केन्द्र निर्माण हेतु 39 स्वीकृतियां, मिशन हरियालो राजस्थान में 244886 वृक्षारोपण कार्य किये गये। जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित एक आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों की साफ-सफाई, 9 टंकियों की साफ-सफाई की गई।   *झूलते तार 2238 स्थलों पर ठीक किये* उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विद्युत निगम द्वारा 2238 स्थलों पर बिजली के झूलते तारों को खिंचा गया। 1307 विद्युत पोलों को ठीक करवाया गया, 5106 स्थानों पर तारों के सम्पर्क में आने वाले पेड-पौधों की छंटाई करवाई गई।   *पेयजल कनेक्शन 1531 जारी किये-* जिला कलक्टर ने बताया कि पीएचईडी द्वारा 1531 पेयजल कनेक्शन जारी किये गये, 163 पानी की टंकियों की साफ-सफाई की गई। 68 नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन किये गये, ग्राीष्मकाल में 780 लीकेज मरम्मत किये गये, 414 स्थानों पर अंतिम छोर पर जल दबाब की जांच की गई। पाईपलाइन संबंधी कार्यों के लिए 16829 मीटर में तोडी गई सडकों की मरम्मत की गई। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों के पटरों की साफ-सफाई, मरम्मत आदि कार्य 3128 स्थानों पर पूरे किये गये। बांध के गेटों की साफ-सफाई व ग्रीस लगाने के कार्य 35 स्थानों पर किये गये।   *किसानों को 5669 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित-* उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा 8973 किसानों के खेतों की मृदा नमूनों की संग्रहण किया गया, किसानों को 5669 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किये गये, सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत 177 प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।   *पखवाडे में 99144 पौधे लगाये-* वन विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत 225384 पौधे वितरित किये गये व 99144 पौधे लगाये गये।   *एनएफएसए में 17779 पात्रों की आधार सीडिंग-* उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा 4628 एनएफएसए परिवारों अथवा सदस्यों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में शामिल 17779 नवीन पात्र परिवारों के सदस्यों की आधार सीडिंग की गई एवं 24667 सदस्यों केवाईसी पूरी की गई।   *पीएमजेवाई में 4501 कार्ड वितरित-* जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 यूडीआईडी कार्ड जारी किये गये, पीएमजेवाई में 4501 कार्ड वितरित किये गये, पीएमवीवीवाई में 428 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया। क्षय रोग की पहचान हेतु 4280 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। 164 निक्षय पोषण किट वितरित किये गये। आरसीएच-एएनसी के तहत 1228 गर्भवती महिलाओं की जांच एवं 1174 बच्चों का टीकाकरण किया गया। ओपीडी में 29256 नागरिकों के स्वास्थ्य जांच की गई। बीपी एवं शुगर के रोगियों की 3390 जांच, 30 वर्ष से अधिक उम्र के 18716 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।   *शिविरों में 50148 पशुपालक लाभान्वित-* उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा 55062 पशुओं के लम्पी रोग प्रतिरोधक टीकाकरण, 91739 पशुओं के गलघोंटू टीकाकरण, 2720 के लंगडा बुखार टीकाकरण किया गया। शिविरों में 50148 पशुपालकों को विभागीय योजनाओं में लाभान्वित किया गया।   *जिले में 50907 विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण-* जिला कलक्टर चौधर ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 1742 विद्यालय परिसर में स्थित शौचालयों की साफ-सफाई, 80 शौचालयों की मरम्मत करवाई गई। अभियान में 134 विद्यालयों में अनुपयोगी जर्जर सामग्री का निस्तारण, 438 विद्यालयों में जल, बिजली, पंखे, फर्नीचर, स्विच बोर्ड संबंधी मरम्मत कार्य करवाये गये। 885 विद्यालयों में प्रवेशोत्सव आयोजित कर नामांकन बढाया गया। 50907 विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण किया गया।   *5198 पेंशनरों का सत्यापन-* उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में 5198 पेंशनरों का सत्यापन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 1100 लाभार्थी पंजीकृत किये गये। पोषण ट्रैकर पर एफआरएस एवं ईकेवाईसी के द्वारा 3395 लाभान्वितों को लाभ प्रदान किया गया। ---00---