*पांचना बांध करौली से पानी की निकासी शुरू*   *जिला कलक्टर ने नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की नागरिकों से अपील की है*

Featured Image

भरतपुर, 9 जुलाई। करौली जिले में स्थित पांचना बांध से पानी की निकासी शुरू की गई है जो कि 48 घंटे के बाद गंभीर नदी के माध्यम से भरतपुर जिले की सीमा में प्रवेश करने की संभावना है। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने उपखंड अधिकारी बयाना, रूपबास एवं उच्चेन को निर्देश दिए है कि सम्बंधित क्षेत्र की ग्राम स्तरीय व उपखंड की मशीनरी को सक्रिय कर नदी के बहाव क्षेत्र एवं नदी किनारे रहने वालों को नदी से दूर रहने के लिए एवं सावधानी बरतने के लिए सावचेत करें। जिला कलक्टर ने नदी किनारे स्थित गांवों के नागरिकों को नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने नदी के आसपास बच्चों को नही जाने देने, कृषि कार्य नही करने तथा मवेशियों को भी दूर रखने का आव्हान किया है। -