*सेवा भावना स्काउटिंग गाइडिंग का मूलमंत्र है - सीडीईओ* भरतपुर, 09 जुलाई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड भरतपुर की जिला कार्यकारिणी समिति सभा मण्डल मुख्यालय भरतपुर पर आयोजित की गई। जिला मुख्यायुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनित कुमार शर्मा ने कहा कि बालक एवं बालिकाओं मेें स्काउटिंग गाइडिंग सेवा भावना पैदा करती है। इसके

Featured Image

माध्यम से छोटी उम्र से ही बालक एवं बालिका अनुशासन, स्वावलम्बन के गुण सीखते हैं। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड की नियमावली, आदर्श, सिद्धान्तों की जानकारी हर स्कूल के विद्यार्थियों को होनी चाहिए, जिससे स्कूल के बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मंशानुरूप राजस्थान प्रदेश को हरा-भरा करने के उद्देश्य से हरियालो राजस्थान अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत विभाग को 24 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य मिला है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों के परिजनों की सहभागिता से विद्यालयों में टीमभावना से कार्य कर अधिकाधिक पौधारोपण करने के लिए अभियान से जुडने की बात कही। जिला कमिश्नर एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भरतपुर सुरेन्द्र कुमार गोपालिया ने कहा कि देश के प्रति सेवाभाव एवं समर्पण सहनशीलता की भावना स्काउटिंग गाइडिंग के माध्यम से अंकुरित होती है। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रमों का मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा। सीओ गाइड कल्पना शर्मा ने वार्षिक कार्यक्रम नवीन जिला डीग एवं जिला अधिवेशन पर चर्चा की। सीओ स्काउट देवेन्द्र कुमार मीना ने गत बैठक का कार्यवृत एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिला सचिव राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने आय-व्यय एवं कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंघल ने बजट प्रस्तुत किया। जिला कार्यकारिण समिति के सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से अनुमोदन किया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट गिरिराज प्रसाद गर्ग ने स्काउटिंग गाइडिंग, ट्रेनिंग कांउसलर एवं ट्रेनर्स की योग्यता वृद्वि तथा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम गतिविधि पर जोर दिया। सभा में सहायक स्टेट कमिश्नर प्रदीप कुमार शर्मा ट्रेनर द्वारिका प्रसाद शर्मा, बलराज सिंह, प्रकाश चन्द सुमन, मुकुट बिहारी गुप्ता, सुनीता कुमारी, रेखा शर्मा ने स्काउटिंग गाइडिंग की समस्त गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला कमिश्नर नीलिमा छावडा, हैड क्वाटर कमिश्नर संतोष कुमार, मुरारी लाल शर्मा, शिव सिंह, मान सिंह, वेद प्रकाश, जगमोहन रावत, राजवीर सिंह परमार, सरला कुमारी, गोविन्द सिंह धाकड, पूरन चन्द, रविन्द्र कृष्ण उपाध्याय, हेमलता माथुर, मिथलेश कुमारी, अरूण कुमार ने एशिया पैसिफिक जम्बूरी लखनऊ, राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर, बिगनर्स कोर्स, विभिन्न प्रशिक्षण तथा सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी। अतं में सी. ओ. स्काउट ने सभी का आभार व्यक्त किया। ---00---