*शिक्षा सेतु योजना के अन्तर्गत जिले में संदर्भ केन्द्र स्थापित*
भरतपुर, 09 जुलाई। शिक्षा सेतु योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में महिलाओं एवं बालिकाओं को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की निःशुल्क शिक्षा हेतु राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से जिले में संदर्भ केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षा सेतु योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को माध्यमिक स्तर पर आवेदन करने के लिए जन्म प्रमाण पत्र या किसी कक्षा की टीसी, मार्कशीट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आधार, जनाधार, बैंक की पासबुक और एक फोटो लेकर ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में आवेदन करने के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट व टी.सी. के आधार पर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक स्तर की कक्षा 10वीं में नामांकन हेतु विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं उच्च माध्यमिक स्तर की 12वीं कक्षा में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जिले में महाराजा बदनसिंह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल भरतपुर को नोडल एवं नामांकन केन्द्र तथा एसबीके राजकीय कन्या सीनियर सैकण्ड्री स्कूल भरतपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बयाना, रूपवास, नदबई, भुसावर, रहीमपुर, वैर, दारापुर कलां, खुड़ासा तथा डीग जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्हेर, किशनलाल जोशी डीग, नगर, पहाडी पर संदर्भ नामांकन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन संदर्भ केन्द्रों पर 10वीं कक्षा के अभ्यर्थी 1 जुलाई से 31 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 250 रूपये विलम्ब शुल्क सहित, 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 350 रूपये विलम्ब शुल्क सहित तथा 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक 500 रूपये विलम्ब शुल्क सहित नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी 21 जून से 21 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क, 22 जुलाई से 31 जुलाई तक 250 रूपये विलम्ब शुल्क सहित जमा कराकर नामांकन करा सकते हैं। संदर्भ केन्द्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी http://rsosapp.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
*शिक्षा सेतु योजना के अन्तर्गत जिले में संदर्भ केन्द्र स्थापित*
भरतपुर, 09 जुलाई। शिक्षा सेतु योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में महिलाओं एवं बालिकाओं को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की निःशुल्क शिक्षा हेतु
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से जिले में संदर्भ केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षा सेतु योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को माध्यमिक स्तर पर आवेदन करने के
लिए जन्म प्रमाण पत्र या किसी कक्षा की टीसी, मार्कशीट होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आधार, जनाधार, बैंक की पासबुक और एक फोटो लेकर ई-मित्र अथवा स्वयं की
एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं में आवेदन करने के लिए 10वीं कक्षा की मार्कशीट व टी.सी. के आधार पर आवेदन किया जा सकता
है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक स्तर की कक्षा 10वीं में नामांकन हेतु विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं उच्च माध्यमिक स्तर की 12वीं कक्षा में प्रवेश हेतु
न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जिले में महाराजा बदनसिंह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल भरतपुर को नोडल एवं नामांकन केन्द्र तथा एसबीके राजकीय कन्या सीनियर सैकण्ड्री स्कूल
भरतपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बयाना, रूपवास, नदबई, भुसावर, रहीमपुर, वैर, दारापुर कलां, खुड़ासा तथा डीग जिले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
कुम्हेर, किशनलाल जोशी डीग, नगर, पहाडी पर संदर्भ नामांकन केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन संदर्भ केन्द्रों पर 10वीं कक्षा के अभ्यर्थी 1
जुलाई से 31 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक 250 रूपये विलम्ब शुल्क सहित, 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 350
रूपये विलम्ब शुल्क सहित तथा 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक 500 रूपये विलम्ब शुल्क सहित नामांकन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 12वीं कक्षा के अभ्यर्थी 21
जून से 21 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क, 22 जुलाई से 31 जुलाई तक 250 रूपये विलम्ब शुल्क सहित जमा कराकर नामांकन करा सकते हैं। संदर्भ केन्द्रों के संबंध में विस्तृत
जानकारी http://rsosapp.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
---00---