जसवंत कॉलोनी डूबी, प्रशासन मौन भरतपुर शहर की जसवंत कॉलोनी बनी पानी का दर्रा, आमजन का जीवन हुआ नरक के समान

Featured Image

भरतपुर, 15 जुलाई। भरतपुर सिटी की जसवंत कॉलोनी इस समय भीषण जलभराव की समस्या से जूझ रही है।   वर्षों से जमा बरसाती और सीवरेज का पानी अब लोगों के घरों में घुस चुका है, जिससे रहवासियों का जीवन हो गया है नरक जैसा स्थानीय निवासी चंद्रभान ने बताया कि कई बार प्रशासन को लिखित और मौखिक शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बुजुर्ग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। कॉलोनी में जगह-जगह मच्छर, कीड़े-मकोड़े और विषैले जीव पनप रहे हैं।   इनसे फैल रहीं बीमारियों ने कई लोगों को बुखार, स्किन इन्फेक्शन और डेंगू जैसी गंभीर समस्याओं में धकेल दिया है। चंद्रभान नामक युवक ने पानी से परेशान होकर पूर्व मे विरोध स्वरूप टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन भी किया था, लेकिन फिर भी प्रशासन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।     कॉलोनी की हालत किसी आपदा से कम नहीं है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी ने आमजन को निराश कर दिया है। वाइट राजपाल चाहर वाइट चंद्रभान वाइट वदन सिंह [video width="848" height="478" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/07/VID-20250715-WA0068.mp4"][/video]