खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री आज भरतपुर में भरतपुर, 22 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा 23 जुलाई बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर आयेंगे। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री 23 जुलाई को दोपहर 1.15 बजे सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

Featured Image

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खाद्य मंत्री दोपहर 2.15 बजे बीडीए सभागार में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। खाद्य मंत्री अपरान्ह 3.30 बजे बीडीए सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेंगे तथा 5.15 बजे धौलपुर के लिए प्रस्तान करेगें। ---