अधिकारियों-कर्मचारियों ने आंखों में नमी के साथ कहा अलविदा
भरतपुर पुलिस विभाग ने आज अपने चर्चित और कर्मठ अधिकारी एएसपी मृदुल कच्छावा को भावुकता भरी विदाई समारोह के माध्यम से अलविदा कहा।
पुलिस लाइन भरतपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस विदाई समारोह में जिले के सभी थाना प्रभारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने शामिल होकर अपने प्रिय अधिकारी को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
समारोह में पुलिस अधीक्षक, एएसपी ग्रामीण, महिला थाना प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारियों ने के दो साल के सेवा कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें यादगार योगदान देने वाला अधिकारी मृदुल कच्छावा को बताया।
पुलिस विभाग के विभिन्न यूनिटों से जुड़े स्टाफ ने अपने प्रिय अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने विदाई संबोधन में एएसपी मृदुल कच्छावा भावुक हो उठे और कहा— “भरतपुर से मेरा रिश्ता सिर्फ दो सालों तक सीमित नहीं रहेगा, यहां की जनता, प्रशासन और मेरे पुलिस परिवार से जो अपनापन मिला है, वह मेरी जिंदगी की सबसे कीमती पूंजी है।”
उन्होंने आगे कहा कि— “यह पुलिस विभाग तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक पूरे पुलिस परिवार का साथ न मिले।
अगर दो सालों में हमने कुछ अच्छा कर दिखाया है तो वह टीमवर्क और सभी के समर्थन से ही संभव हुआ है।”
स्टंटबाजी, महिला सुरक्षा, गैंग नियंत्रण और अपराध रोकथाम के लिए चलाए गए अभियानों की सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया।
पुलिसकर्मियों की आंखें नम थीं, लेकिन गर्व से भरी हुई भी।
समारोह ने यह साबित कर दिया कि मृदुल कच्छावा केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्रोत थे।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भरतपुर पुलिस ने दी अपने ‘प्रिय अधिकारी’ को भावुक विदाई, अधिकारियों-कर्मचारियों ने आंखों में नमी के साथ कहा अलविदा
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भरतपुर पुलिस ने दी अपने 'प्रिय अधिकारी' को भावुक विदाई,
अधिकारियों-कर्मचारियों ने आंखों में नमी के साथ कहा अलविदा
[video width="848" height="480" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/07/VID-20250721-WA0122-1.mp4"][/video]
भरतपुर पुलिस विभाग ने आज अपने चर्चित और कर्मठ अधिकारी एएसपी मृदुल कच्छावा को भावुकता भरी विदाई समारोह के माध्यम से अलविदा कहा।
पुलिस लाइन भरतपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस विदाई समारोह में जिले के सभी थाना प्रभारियों, वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने
शामिल होकर अपने प्रिय अधिकारी को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
समारोह में पुलिस अधीक्षक, एएसपी ग्रामीण, महिला थाना प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारियों ने के दो साल के सेवा कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें यादगार
योगदान देने वाला अधिकारी मृदुल कच्छावा को बताया।
पुलिस विभाग के विभिन्न यूनिटों से जुड़े स्टाफ ने अपने प्रिय अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने विदाई संबोधन में एएसपी मृदुल कच्छावा भावुक हो उठे और कहा— “भरतपुर से मेरा रिश्ता सिर्फ दो सालों तक सीमित नहीं रहेगा, यहां की जनता, प्रशासन और मेरे
पुलिस परिवार से जो अपनापन मिला है, वह मेरी जिंदगी की सबसे कीमती पूंजी है।"
उन्होंने आगे कहा कि— “यह पुलिस विभाग तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक पूरे पुलिस परिवार का साथ न मिले।
अगर दो सालों में हमने कुछ अच्छा कर दिखाया है तो वह टीमवर्क और सभी के समर्थन से ही संभव हुआ है।”
स्टंटबाजी, महिला सुरक्षा, गैंग नियंत्रण और अपराध रोकथाम के लिए चलाए गए अभियानों की सफलता का श्रेय टीमवर्क को दिया।
पुलिसकर्मियों की आंखें नम थीं, लेकिन गर्व से भरी हुई भी।
समारोह ने यह साबित कर दिया कि मृदुल कच्छावा केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्रोत थे।