भरतपुर सेवर बांध में सालों बाद उमड़ी उम्मीद की लहर, पिचुना- कैनाल से पहुंचा पानी

Featured Image

भरतपुर के सेवर बांध में कई वर्षों बाद एक बार फिर पानी लबालब होने की उम्मीद जगी   पिचुना कैनाल से होते हुए पानी सेवर बांध तक पहुंचा [video width="478" height="850" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/07/VID-20250729-WA0120.mp4"][/video] 👍 वर्ष इसी तरह रही और कैनाल से पानी आता रहा तो जल्द ही सेवर बांध जल से भरकर क्षेत्रवासियों को राहत देगा। लंबे समय बाद यह दृश्य देखने को मिल सकता है अब सेवर बांध पूरी तरह से भर जाए। अब सबकी निगाहें आने वाले दिनों पर टिकी हैं – देखते हैं होता है क्या।