राज्यपाल की अध्यक्षता में बृज विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न   भरतपुर, 29 जुलाई। महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह सोमवार को बीडीए ऑडिटोरियम में भव्य रूप से आयोजित हुआ।

Featured Image

  समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागडे ने की   [video width="848" height="478" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/07/VID-20250729-WA0063.mp4"][/video]   विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा रहे।       राज्यपाल बागडे ने कहा कि विश्वविद्यालयों को युवाओं में तार्किक व रचनात्मक सोच विकसित करनी चाहिए।   शिक्षा को समाज की सेवा से जोड़ते हुए कहा कि शिक्षा केवल रोजगार का माध्यम नहीं,     समाज को दिशा देने का उपकरण है।   गुरुकुल परंपरा, भारतीय ज्ञान प्रणाली और वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।   उप मुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान का केंद्र हैं, जहां से समाज में उजाला फैलता     दीक्षांत समारोह को भारतीय संस्कृति की परंपरा बताते हुए विद्यार्थियों से अपने ज्ञान को समाज के उत्थान में लगाने का आह्वान किया।   कुलपति प्रो. त्रिभुवन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से भरतपुर, डीग व धौलपुर के 171 कॉलेज जुड़े   दीक्षांत में 36 स्वर्ण, 8 रजत पदक वितरित किए गए   15 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की गई।   समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, जिला कलेक्टर कमर चौधरी, डीग कलेक्टर उत्सव कौशल, एसपी दिगंत आनंद, बीडीए आयुक्त कनिष्क कटारिया सहित कई अधिकारी व शिक्षाविद मौजूद रहे।   ---00---