भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में आज डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। पंचायत समिति परिसर में हजारों की संख्या में किसान सुबह से ही खाद की लाइन में खड़े नज़र आए। महिला और पुरुष किसान सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए, लेकिन दोपहर तक भी कई किसानों को खाद नहीं मिल पाया।
तहसील परिसर में सिर्फ एक ही कमरे की एक खिड़की से टोकन काटे जा रहे हैं। किसानों को एक आधार कार्ड पर केवल 2 कट्टे डीएपी दिए जा रहे हैं। इस दौरान भीषण गर्मी, उमस और धूप में खड़े किसान परेशान होकर सरकार को कोसते नज़र आए।
किसानों ने आरोप लगाया कि हर बार बाजरा व सरसों की फसल के समय खाद की किल्लत खड़ी कर दी जाती है। पिछले सीज़न में यूरिया खाद के लिए भी किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा था। अब सरसों की बुवाई के समय भी वही हालात दोहराए जा रहे हैं।
ग्रामीण किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद नहीं मिली, तो उनकी फसलें प्रभावित हो जाएंगी और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें फसल बोने में कोई परेशानी न हो
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
डीएपी खाद के लिए मची मारामारी, किसान बेहाल – केंद्र व राज्य सरकार पर फूटा गुस्सा
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
डीएपी खाद के लिए मची मारामारी, किसान बेहाल – केंद्र व राज्य सरकार पर फूटा गुस्सा
भरतपुर जिले के नदबई कस्बे में आज डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। पंचायत समिति परिसर में हजारों की संख्या में किसान सुबह से ही खाद की
लाइन में खड़े नज़र आए। महिला और पुरुष किसान सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए, लेकिन दोपहर तक भी कई किसानों को खाद नहीं मिल पाया।
तहसील परिसर में सिर्फ एक ही कमरे की एक खिड़की से टोकन काटे जा रहे हैं। किसानों को एक आधार कार्ड पर केवल 2 कट्टे डीएपी दिए जा रहे हैं। इस दौरान भीषण गर्मी,
उमस और धूप में खड़े किसान परेशान होकर सरकार को कोसते नज़र आए।
किसानों ने आरोप लगाया कि हर बार बाजरा व सरसों की फसल के समय खाद की किल्लत खड़ी कर दी जाती है। पिछले सीज़न में यूरिया खाद के लिए भी किसानों को लंबी-लंबी
कतारों में खड़ा रहना पड़ा था। अब सरसों की बुवाई के समय भी वही हालात दोहराए जा रहे हैं।
ग्रामीण किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद नहीं मिली, तो उनकी फसलें प्रभावित हो जाएंगी और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। किसानों ने प्रशासन से मांग
की है कि तुरंत पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें फसल बोने में कोई परेशानी न हो