नदबई: बैलारा फायरिंग कांड में बदमाशों का बाजार में जुलूस   भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र के बैलारा गांव में बीते दिनों हुई फायरिंग से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार चार बदमाशों की

Featured Image

शिनाख्त परेड कराई और सिर मुंडवाकर उन्हें पूरे बाजार में जुलूस के रूप में निकाला। इस दौरान बाजार में भारी भीड़ उमड़ी और लोग बदमाशों को देखकर आक्रोशित नजर आए।   पुलिस ने घटनास्थल की तस्दीक भी कराई। गिरफ्तार बदमाशों में बैलारा निवासी सन्नी जाट, कवई निवासी सौरभ, बॉबी और हरवीर शामिल हैं। सभी बदमाशों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत ने चारों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर सौंप दिया है। इस कार्रवाई के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक रामगोपाल, SHO विजेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को किसी भी तरह से बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। फायरिंग कांड को लेकर पुलिस की सख्ती से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और बदमाशों के हौसले पस्त होते दिखे।