📺 राजस्थान बेधड़क न्यूज़ – भरतपुर स्पेशल भुसावर से बड़ी खबर – कृषि महाविद्यालय में एन.एस.एस. इकाई की अनोखी पहल भरतपुर जिले के भुसावर स्थित कृषि महाविद्यालय में आज एन.एस.एस. इकाई ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के लिए सराहनीय अभियान चलाया। शनिवार 23 अगस्त को कॉलेज

Featured Image

कैंपस में एन.एस.एस. वालंटियर्स ने मिलकर साफ-सफाई की, बगीचों से खरपतवार हटाए और जुलाई माह में लगाए गए पौधों की देखभाल करते हुए उनकी छंटाई की। वहीं जहां पौधे सूख गए थे, वहां नए पौधे रोपे गए ताकि हरियाली की योजना को पूरा किया जा सके। महाविद्यालय के डीन डॉ. उदय भान सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में खरपतवार तेजी से बढ़ जाते हैं, इसलिए पौधों की सुरक्षा और उनकी सही बढ़वार के लिए इन्हें हटाना आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि वर्षा ऋतु में पौधों की सही देखभाल की जाए तो पूरे वर्ष हरियाली बनी रहेगी और सही आकार के मजबूत पौधे तैयार होंगे। एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. मोहित कुमार ने छात्रों को स्वच्छता और पौधों की देखभाल का महत्व बताया। इस अवसर पर डॉ. राहुल कुमार, डॉ. शंकर लाल यादव, आकाश तंवर, भानुप्रिया पंकज, गीता गवारिया, दीपक मीणा और रामशंकर मीणा सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बगीचों की शाखाओं की कटाई-छंटाई की और कैंपस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। एन.एस.एस. वालंटियर्स की यह पहल न केवल कॉलेज के वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएगी, बल्कि ग्रामीण अंचल में भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाएगी। महाविद्यालय प्रशासन ने भी इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ही भविष्य को हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी