भरतपुर न्यूज़ राजस्थान के सभी जिलों में किसानों को इन दिनों खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे की श्री गणेश नगर कृषि उपज मंडी में भी यही स्थिति देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, वैर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की भुसावर शाखा में खाद की खेप आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही किसानों की भीड़ मंडी परिसर में जमा हो गई। देखते ही देखते मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Featured Image

  खाद लेने पहुंचे किसानों की संख्या सैकड़ों में होने के कारण स्थिति पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो गया। हालात बिगड़ते देख समिति प्रबंधन ने भुसावर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए किसानों की भीड़ को नियंत्रित किया और महिला तथा पुरुष किसानों की अलग-अलग कतारें बनवाईं ताकि व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अव्यवस्था न फैले। इस दौरान कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि समिति द्वारा खाद वितरण में अनियमितता बरती जा रही है और किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। वहीं, सहकारी समिति के अधिकारियों का कहना है कि भुसावर शाखा में केवल 500 कट्टे खाद ही पहुंचे हैं और इन्हें वितरण नियमों के अनुसार ही किसानों को दिया जा रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी किसानों को समान अवसर मिले, इसके लिए पुलिस की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से वितरण किया जा रहा है।   [video width="848" height="480" mp4="http://rajasthanbedhadaknews.com/wp-content/uploads/2025/08/VID-20250823-WA00772.mp4"][/video] किसानों की बढ़ती भीड़ और लगातार मांग के चलते मंडी परिसर में हालात तनावपूर्ण तो बने, लेकिन पुलिस की सख्त निगरानी और व्यवस्था से हालात काबू में रहे। किसानों की उम्मीदें अब भी खाद की और खेप आने पर टिकी हुई हैं।