ग्रामीण सेवा शिविर में तत्काल स्वीकृत हुई विधवा पेंशन भरतपुर, 18 सितम्बर।गांव खवासपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र टुंडाराम को पिता की मृत्यु के पश्चात मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था जिस कारण उसकी 75 वर्षीय माताजी की विधवा पेंशन स्वीकृत करवाने में समस्याओं का सामना करना पड रहा था।

Featured Image

ओमप्रकाश को समस्या के समाधान के लिए कार्यालय ग्राम पंचायत नयावास में संपर्क करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत में 18 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में ओमप्रकाश द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवेदन करने पर उसे प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया तथा साथ ही मृत्यु प्रमाण-पत्र के आधार पर जन आधार में विधवा श्रेणी का अंकन करवा दिया गया एवं विधवा पेंशन स्वीकृत कर दी गई। लाभार्थी ओमप्रकाश ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर में मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करवाने एवं विधवा पेंशन स्वीकृति संबंधी समस्या का समाधान होने पर कहा कि मैं राज्य सरकार एवं प्रशासन का सदैव आभारी रहूूंगा। ---00---