बरौलीछार निवासी कमल को शिविर में मिला मकान का पट्टा भरतपुर, 18 सितम्बर। गांव बरौलीछार निवासी कमल पुत्र दुल्ली को गांव की आबादी में स्थित मकान के दस्तावेज नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कमल कोसमस्या के समाधान के लिए कार्यालय ग्राम पंचायत बरौलीछार में संपर्क करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत में 18 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण

Featured Image

सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में आवेदन करने पर तुरन्त ही स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण किया जाएगा। शिविर की जानकारी प्राप्त होने पर कमल द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर में स्वामित्व योजना के तहत पट्टा के लिए आवेदन किया जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तत्समय मुझे पट्टा प्रदान किया गया। मकान का पट्टा मिलने से मैं लोन लेकर आजीविका हेतु व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता हूं। लाभार्थीकमल ने ग्रामीण सेवा शिविर के संचालन के लिए राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवादज्ञापित किया। --00--