*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पैतृक गांव में क्षेत्र के किसानों से किया संवाद* *जनसुनवाई कर आत्मीयता से मिले आमजन से* *बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर गांव में घर-घर जाकर की∴ दीपावली की रामा श्यामा*

Featured Image

भरतपुर 18 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे जहां लोक देवता घोड़े वाला बाबा तथा चामुंडा माता मंदिर के धोक लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। अटारी गांव में उन्होंने बड़े बुजुर्गों से मिलकर आशीर्वाद लिया तथा हाल-चाल पूछ कर घर-परिवार खेती-बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने संपूर्ण गांव में पैदल परिक्रमा कर घर-घर जाकर लोगों से दीपावली की रामा-श्यामा की तथा बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री गांव में अपने पैतृक घर पहुंचे जहां मॉ के चरण छूकर आशीर्वाद लिया तथा कुशलक्षेम जानी। क्षेत्र के किसानों से हुए रुबरु मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आधुनिक खेती अपनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक उर्वरकों का उपयोग करने से मिट्टी का उपजाउपन खत्म हो रहा है इसके कारण जलभराव की समस्या रहती है। उन्होंने किसानों को आव्हान किया कि मिट्टी की जांच करवा कर कृषि वैज्ञानिकों के सुझाव के अनुसार उर्वरकों का उपयोग करें। उन्होंने किसानों को दलहन एवं नगदी फसलों का चयन करने केंद्र व राज्य सरकार की कृषि के नवाचारों की योजनाओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ड्रिप, फव्वारा, ग्रीन हाउस, फॉर्म पोंड पर अनुदान दिया जा रहा है इनको अपनाए। केंद्र सरकार ने जीएसटी कम कर दी है इससे कृषि यंत्रों की खरीद में भी किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने युवाओं को अच्छी शिक्षा दिलाकर सरकारी नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार अपना कर अन्य लोगों को भी रोजगार देने वाला बनने का आह्वान किया। *घर-घर हुआ भव्य स्वागत* मुख्यमंत्री श्री शर्मा का अटारी गांव में घर-घर पर भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों से उन्होंने आत्मीयता से मिलकर हाल-चाल जाने तथा खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने किसानों से जनसुनवाई में एक-एक व्यक्ति से मिलकर समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश दिये। इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक नदबई कुॅ. जगतसिंह, संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी, पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई, जिला कलक्टर कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक दिगंत आनन्द सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। ---00---