*वायु प्रदूषण नियंत्रण, निवारण एवं गुणवत्ता प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित* भरतपुर, 21 अक्टूबर। जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में एनसीआर से संबंधित मुद्दों एवं वायु प्रदूषण के नियंत्रण व निवारण हेतु वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिये विभिन्न विभागों अधिकारियों के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिये जारी की गई एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करते हुये वायु की गुणवत्ता

Featured Image

बनाये रखने के लिये सभी विभाग आपसी समन्वय से अपने अपने दायित्वों निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण बढने की संभावना रहती है ऐसे मे कृषि उत्पादों को जलाने से रोकने के लिये कृषि विभाग किसानों को कृषि उपज का उपयोग लेने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करवाते हुये वाहनों में वायु प्रदूषण के मापदण्ड की पालना करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि रसद विभाग से समन्वय करते हुये समय समय पर जिले में संचालित पैट्रोल पम्पों पर पैट्रोल व डीजल की गुणवत्ता की जॉच करें। वाहनों के पीयूसी प्रमाण पत्र व टायरों के हवा के दबाव को चैक करें एवं जिन वाहन मालिकों द्वारा पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है ऐसे वाहनों का चालान भी करें। उन्होंने वाहनों की पीयूसी करवाने के लिये निर्धारित स्थानों पर पीयूसी वैन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा जिससे आमजन को वाहनों की पीयूसी प्रमाण पत्र लेने में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि शहर में वाहनों के जाम लगने वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के प्रभावी प्रबंध रखें जिससे जाम लगने के कारण प्रदूषण की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने नगर निगम, भरतपुर विकास प्राधिकरण एवं शहरी निकायों को वायु प्रदूषण को कम करने के लिये एनसीआर द्वारा समय समय पर जारी किये गये दिशा निर्देशों की पालना कराने की बात कही। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की सडकों पर नियमित रूप से वैक्यूम मशीन द्वारा सफाई करायें। अधिक धूल उडने वाले स्थानों पर आवश्यकता पडने पर वातावरण को शुद्ध रखने के लिये वायु में धूलकणों एवं प्रदूषण को कम करने के लिये पानी का छिडकाव आदि के लिये से संसाधनों का उपयोग करें। उन्होंने कचरा संग्रहण स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से करने तथा शहर में कचरा एकत्रित करने के लिये अतिरिक्त वाहन लगाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर छौंकरवाडा से उॅचा नगला तक बैनर व पोस्टरों के माध्यम से प्रदूषण की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं रिडकोर द्वारा कराये जा रहे कार्यस्थलों पर धूल-मिट्टी के प्रदूषण की रोकथाम के लिये समय समय पानी का छिडकाव करवाने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने नगर निगम, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कृषि एवं वन विभाग को एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित विभागों द्वारा समय समय पर एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिये की गई कार्यवाही की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही। क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उमेश कुमार ने सीएक्यूएम-एनसीआर द्वारा जारी निर्देशों एवं विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने संबंधित हितधारक विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की स्थिति के साथ एजेंडावार बिंदुओं की भी जानकारी देकर अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, संयुक्त निदेशक कृषि, एआरएम रीको आशीष सिंघल, परिवहन निरीक्षक राहुल गोदारा, नगर निगम से तेजराम मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ---00---