खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित*
11/11/20259:33 AMTotal Views: 11056
*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित*
भरतपुर, 10 नवम्बर। युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन भरतपुर संभाग मुख्यालय स्थित लोहागढ़ स्टेडियम में 25 नवम्बर से 5 दिसंबर तक किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत भरतपुर में मुक्केबाजी एवं रेसलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें लगभग 540 खिलाड़ी, 100 तकनीकी अधिकारी एवं स्वयंसेवक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भरतपुर की पहचान को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने कहा कि भरतपुर में आयोजित यह राष्ट्रीय आयोजन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आयोजन की सफल तैयारियों हेतु समन्वित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्घाटन एवं समापन समारोह में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने पर बल दिया। उन्होंने लोहागढ़ स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, रख-रखाव, सुलभ शौचालय और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीना को आयोजन अवधि के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता को खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं अतिथियों के लिए आवास, पांडाल, रोशनी तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी एवं फीडबैक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी को खिलाड़ियों हेतु स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था तथा सीएमएचओ को मैदान पर चिकित्सा स्टाफ एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवम्बर को खिलाड़ियों व टीमों की जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे आयोजन की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जा सकें।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा, एसडीएम भारती गुप्ता, डीटीओ अभय मुदगल, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—00—
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित*
राजस्थान बेधड़क न्यूज से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित*
भरतपुर, 10 नवम्बर। युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन भरतपुर संभाग मुख्यालय स्थित
लोहागढ़ स्टेडियम में 25 नवम्बर से 5 दिसंबर तक किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा
बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त कलक्टर ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंतर्गत भरतपुर में मुक्केबाजी एवं रेसलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिसमें लगभग 540
खिलाड़ी, 100 तकनीकी अधिकारी एवं स्वयंसेवक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भरतपुर की पहचान को नई ऊंचाई देगा।
उन्होंने कहा कि भरतपुर में आयोजित यह राष्ट्रीय आयोजन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आयोजन
की सफल तैयारियों हेतु समन्वित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्घाटन एवं समापन समारोह में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप
से आयोजित करने पर बल दिया। उन्होंने लोहागढ़ स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, रख-रखाव, सुलभ शौचालय और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के
निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीना को आयोजन अवधि के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी भारती गुप्ता को
खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं अतिथियों के लिए आवास, पांडाल, रोशनी तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की निगरानी एवं फीडबैक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला रसद
अधिकारी को खिलाड़ियों हेतु स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था तथा सीएमएचओ को मैदान पर चिकित्सा स्टाफ एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के
निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवम्बर को खिलाड़ियों व टीमों की जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे आयोजन की
व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जा सकें।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा, एसडीएम भारती गुप्ता, डीटीओ अभय मुदगल, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर, जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच सहित संबंधित
अधिकारी मौजूद रहे।
---00---