भरतपुर, 11 नवंबर। आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने अलघानी सीकरी के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में देर रात बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा के निर्देशन में निरोधक दल ने सघन गश्त और रात्रि नाकाबंदी करते हुए हथकड़ शराब की बड़ी खेप पकड़ी।
जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास के नेतृत्व में संयुक्त रेड के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल पर रबर ट्यूब और प्लास्टिक के कट्टों में पन्नियों में भरी हथकड़ शराब परिवहन की जा रही थी। अंधेरा और कच्चे नाले का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
कार्रवाई के दौरान 120 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई, जिस पर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत विशेष श्रेणी का अभियोग दर्ज किया गया है। टीम ने तस्करी में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये ख़बर आपने पढ़ी देश के तेजी से बढ़ते सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म पर ,आज तेजी से बदलते परिवेश में जहां हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो रहा है, ऐसे मेंहमारा यह नएवस पोर्टल सटीक समाचार और तथ्यात्मक रिपोर्ट्स लेकर आधुनिकतकनीक से लैस अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत है। अपने निडर, निष्पक्ष, सत्य और सटीक लेखनी के साथ मैंप्रधान संपादक कुमार दीपकऔर मेरे सहयोगी अब24x7 आप तक पूरे देश विदेश की खबरों को पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
रात्रि नाकाबंदी में 120 लीटर हथकड़ शराब बरामद
भरतपुर, 11 नवंबर। आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने अलघानी सीकरी के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में देर
रात बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव शर्मा के निर्देशन में निरोधक दल ने सघन गश्त और रात्रि नाकाबंदी करते हुए हथकड़ शराब की बड़ी खेप
पकड़ी।
जानकारी के अनुसार, सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास के नेतृत्व में संयुक्त रेड के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया। मोटरसाइकिल पर
रबर ट्यूब और प्लास्टिक के कट्टों में पन्नियों में भरी हथकड़ शराब परिवहन की जा रही थी। अंधेरा और कच्चे नाले का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
कार्रवाई के दौरान 120 लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई, जिस पर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत विशेष श्रेणी का अभियोग दर्ज किया गया है। टीम ने तस्करी
में उपयोग की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।