जनजातीय गौरव दिवस 2025

Featured Image

डूंगरपुर में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनजातीय समाज के लिए बड़ी सौगातों की घोषणा की। कार्यक्रम में 62 करोड़ रुपये की लागत से 31 नए कार्यों का शिलान्यास और 25 करोड़ रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने 12 हजार जनजाति छात्र-छात्राओं को 4.08 करोड़ की सामग्री सहायता और 53,466 किसानों को 204 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। जयपुर जनजाति भवन में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु 60 छात्राओं की आवासीय बैच की शुरुआत भी की गई। स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी वीरों के योगदान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में जनजातीय विकास के लिए संकल्पित है। भरतपुर सहित प्रदेशभर में प्रभात फेरी, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी आयोजित हुईं।